उत्तराखंड/पौड़ी- लैंसडाउन व चौबटयाखाल विधानसभा क्षेत्र के सतपुली सिसलडी मोटर मार्ग पर चिनबो कंदोली में निर्माणाधीन सेतु का लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने शिलान्यास किया।
ये सेतु 467.58 (चार करोड़ 67 लाख 58 हजार )की लागत से बन रहा है विगत कई सालों से स्थानीय जनता की ये मांग थी यहाँ पर जो पुराना सेतु था जो जर्जर हालात में था ,महंत दिलीप सिंह रावत जी के प्रयास से आज योजना पर कार्य प्रारंभ हो गया है।विधायक दिलीप सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 5 सो करोड़ की योजनाएं चल रही है , जिस तरह से लैंसडाउन का एक विकास हो रहा है वैंसे कही का नही हो रहा।दिलीप सिंह रावत ने कहा कि लैंसडाउन पर्यटन नगरी है उनकी पहली प्राथमिकता है कि उनकी विधानसभा के हर छेत्र में पर्यटक घूमे, जिससे हमारे गाँव वासियो को घर में रोजगार मिल सके।
इस मौके पर जिला पंचायत ज़हरी सर्वेन्द्र कुकरेती, अध्यक्ष श्रीधर प्रसाद ध्यानी, जेष्ठ प्रमुख ज़हरीखाल अजय ढोंडियाल ,मंडल अध्यक्ष किरण बॉंठियाल , मंडल महामंत्री अशोक बुडाकोटी , वीरजमोहन रावत साहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल