*सतपुली में चौबट्टाखाल विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ।
सतपुली /उत्तराखंड- गढ़वाल भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना का चौबट्टाखाल विधानसभा के नगर पंचायत सतपुली में सतपुली के मुख्य द्वार कोटद्वार रोड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । उसके उपरान्त कांग्रेसियो द्वारा नगर में स्वगात रैली निकाली गयी । पौडी रोड स्थित एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभ के कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी । बैठक की अध्यक्षता जगमोहन सिंह रावत द्वारा की गयी व संचालन दीप्त खंतवाल ने किया ।
पूर्व प्रधान धरासू सैन सिंह को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा कांग्रेस में शामिल किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार कोरोना काल में पूर्ण रूप से विफल रही है। कोरोनाकाल होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति की आय में कमी आयी है लेकिन उसके उलट महंगाई आसमान छू रही है । आम जनमानस महंगाई की मार से टूट चुका है लेकिन सत्तासीन सरकारे अपनी सत्ता में चूर है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से आएगी ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व लोकसभ प्रत्याक्षी मनीष खण्डूरी, प्रदेश विशिष्ठ सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याक्षी राजपाल बिष्ट, प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल, जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह, सतपुली ब्लॉक अध्यक्ष कीरत सिंह, पोखड़ा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, नगर अध्यक्ष सुरजन सिंह रौतेला, कल्याण सिंह, त्रिलोक सिंह नेगी, चन्द्रमोहन सिंह उर्फ जेकी भाई, विधानसभा यूथ अध्यक्ष रोहन नेगी, रणधीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल