उत्तराखंड /पौड़ी – दिल्ली से सतपुली चलने वाली रोडवेज बस सेवा को शुरू करने के लिये मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और रोडवेज के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजा।
सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य आन्दोलनकारी महिपाल सिंह रावत के द्वारा बताया गया की पूर्व में दिल्ली से सतपुली तथा उसी दिन वापस दिल्ली चलने वाली रोडवेज बस को बंद कर दिया गया है जिसे पुनः शुरू करने के लिए राज्य आन्दोलनकारियों तथा स्थानीय लोगों के द्वारा एकमुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया साथ ही कोटद्वार से सुबह ७ बजे श्रीनगर के लिए जाने वाली रोडवेज को भी पुनः शुरू किये जाने को लिखा गया है तथा सतपुली आने वाली सीधे दिल्ली से सतपुली किया जाय ।
ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य आन्दोलनकारी महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में भेजा गया जिसमे थामेश्वर कुकरेती चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति,पुष्पेन्द्र रांणा पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी, सत्यनारायण मित्तल अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ रा० महा० सतपुली, देवेन्द्र सिंह सभासद, दीपक चन्द्र, देवेन्द्र गौड़ अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान एव कल्याण परिसद, विनोद धस्माना, डब्बल मियाँ, सुनील चन्द्र शामिल रहे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल