उत्तराखंड- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के सतपुली तहसील सतपुली के अंतर्गत संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए विगत माह डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी लेकिन सर्जन डॉ मौर्य को कभी कैंप में या कभी कोटद्वार अस्पताल में व्यस्था पर भेजा जाता है और साथ ही संयुक्त चिकित्सालय में दवाईयों की कमी, पैथोलॉजी लैब,एक्स रे मशीन,अल्ट्रसाउंड मशीन व अन्य सुविधाओं का अभाव है जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रीय जनता द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम सतपुली बाजार में रैली निकाली गयी जिसमे प्रदेश सरकार होश में आओ, त्रिवेन्द्र तेरे बाजार में दावा नही अस्पताल में के नारे लगाए गए उसके बाद तहसील में धरना प्रर्दशन किया व रजिस्ट्रार कानूनगो राजेन्द्र प्रसाद पन्त जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में 5 दिन में उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने को कहा गया और कहा गया कि यदि इन पर उचित कार्यवाही नही की जाती है तो 7 अक्टूबर से क्षेत्रीय जनता द्वारा तहसील परिसर में क्रमिक अनशन शुरू किया जायेगा । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में महिपाल सिंह रावत राज्य आंदोलनकारी, थामेश्वेर कुकरेती व्यापार मण्डल अध्यक्ष,हरि सिंह सत्यनारायण मित्तल,रोहन नेगी,विकास रावत,प्रेम सिंह रावत,विजेंद्र सिंह,विनोद चौहान,अभिषेक आदि मौजूद रहे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल