बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से शादी से लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। थाना कैंट क्षेत्र के गांव बुखारा निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद कासिम रविवार को अपने दोस्त साजिद के साथ एक शादी में शामिल होने इज्जतनगर के गांव चावड़ मुड़िया गया था। शादी मे शामिल होने के बाद रात मे दोनों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नैनीताल रोड पर एयरफोर्स के पास कोई तेज रफ्तार वाहन उनकी बाइक मे टक्कर मार गया। हादसे की सूचना पर इज्जतनगर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक कासिम की मौत हो चुकी थी। दोनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उनके परिवार वालों को सूचना दी। परिवार मे सभी का रो रो कर बुरा हाल है। कासिम चार भाई व एक बहन मे तीसरे नंबर का था। वह कारपेंटर का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश को पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।।
बरेली से कपिल यादव