सड़क हादसे मे बहेड़ी के तहसीलदार के बहनोई की मौत

सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे बड़ा बाईपास स्थित बिबियापुर चौधरी गांव के पास बुधवार दोपहर करीब 2 बजे दो बाइकों मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे मे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एक निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति बहेड़ी के तहसीलदार के बहनोई थे। बहेड़ी तहसीलदार भानु प्रताप के बहनोई पवन कुमार निवासी मोहम्मदपुर ठाकुरान भोजीपुरा अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर उमेश निवासी नसीहाबाद मीरगंज अपने घर से बिलवा की तरफ आ रहा था। पवन ने अपनी बाइक को अचानक कट से तेज गति से मोड़ दिया और दूसरी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार बाइक समेत काफी दूर तक सड़क पर घिसटते चले गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवे पर एक तरफ वाहनों का जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर सीबीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए भोजीपुरा के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसा स्तर से बाइकों को हटवाकर यातायात शुरू कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *