आंवला, बरेली। हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आ रहे करुआताल के दो कांवड़ियों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मुरादाबाद में मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। ग्राम करुआताल से हरिद्वार डाक कांवड़ लेने के लिए 24 जुलाई को करीब 36 शिवभक्तों का एक जत्था रवाना हुआ था। सभी को जत्था के साथ डाक कांवड़ लेकर आंवला के प्राचीन गौरी शंकर गुलड़िया उपराला के शिव मंदिर पर सोमवार को जलाभिषेक करना था। सोमवार की तड़के सुबह लगभग तीन बजे मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना क्षेत्र में पराग डेरी के सामने करुआताल के कावड़ियां आकाश उम्र 19 वर्ष, माधवराम उम्र 21 वर्ष और अमर सिंह जत्था से भटक कर अलग हो गए, तभी किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। आकाश और माधवराम की मौके पर ही मौत हो गई। अमर सिंह घायल हो गया। मृतक के परिवार वाले और ग्राम प्रधान मुरादाबाद पहुंचे। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिए, वही घायल अमर सिंह को मुरादाबाद से रेफर कर बरेली के निजी अस्पताल भेजा गया है। गांव में भी गमगीन माहौल है।।
बरेली से कपिल यादव