शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ के परसरामपुर गांव निवासी बृजेश के तीन वर्षीय बेटे रामवीर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि बृजेश अपने छोटे बेटे रामबीर के साथ होली वाले दिन मोटरसाइकिल से एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। लेकिन जब उनकी बाइक शीशगढ़ के राजू नगला गांव के पास पहुंची। इसी दौरान तेजी से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बृजेश और रामवीर दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की। मगर, उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। रामवीर की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामवीर तीन बहनों में अकेला भाई था।।
बरेली से कपिल यादव