सीतापुर- जिले के लिए आज की सुबह काल बनकर सामने आई। सुबह सुबह हरगांव थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की जहां मौत हो गयी वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आ रहे थे। हादसे के बाद कार्यक्रम की खुशियां गम में बदल गयी। सभी घायलों को किसी तरह से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिसमे से अभी भी दो मासूम बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतकों में दो महिलाएं व दो बच्चियां शामिल हैं। आपको बता दे कि सिधौली कोतवाली इलाके के छरिया गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम से होकर वापस हरगांव लौट रहे स्विफ्ट कार में सवार एक ही परिवार के 11 लोग कार के सामने अचानक गाय आ जाने से हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो महिलाओं किरण, जागेत्री व दो बच्चियों नीतू व मोहिनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायल हुए श्याम, आशू, मानसी, हरिश्चन्द, हनीफ,मेवालाल व सतीश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि घायलों में अभी भी दो बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया। जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुबन कुमार सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। हादसे के बाद परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। इतना ही नही जिस कार्यक्रम से शामिल होकर सभी लोग वापस आ रहे थे वहां भी मातम पसर गया है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो