गाजीपुर-जिले के करीमुद्दीनपुर स्थित चट्टी पर मंगलवार को ट्रक से कुचलकर सपा नेता की मौत हो गई। जिसके बाद सपाइयों में दुख की लहर दौड़ पड़ी आज उसी क्रम में सपाइयों ने करीमुद्दीनपुर बाजार स्थित शिव मंदिर पर एक शोक सभा का आयोजन किया। इस शोक सभा में उपस्थित लोगों के द्वारा प्रमुख समाजसेवी एवं सपा के वरिष्ठ युवा नेता उपेन्द्र नाथ राय के मंगलवार को सडक दुर्घटना में हुवे असामयिक निधन पर गहरा दुख ब्यक्त किया गया। सभी ने मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सरस्वती शिशु मंदिर करीमुद्दीनपुर में भी एक शोक सभा का आयोजन कर विद्यालय बंद कर दिया गया। करीमुद्दीनपुर बाज़ार की सभी दुकाने बन्द है। सभी दुकानदारों नें भी सब्जी मंडी में एक शोक सभा का आयोजन कर उपेन्द्र राय को श्रद्धांजलि दी। सब्जी मंडी में अरविन्द वरनवाल, जय प्रकाश राय, अश्वनी राय, अखिलेश चौरसिया, राकेश पाण्डेय, अमजद अली, असलम टेलर, समेत सभी दुकानदार उपस्थित रहे। करीमुद्दीनपुर राम लीला समिति एवं मां कष्ट हरणी धाम प्रवन्धक समिति के द्वारा भी दुख ब्यक्त किया गया है। शिव मंदिर पर आयोजित शोक सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवम अखिल भारतीय पंचायत परिषद् के अध्यक्ष राजेश राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बाराचंवर कौशल सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजीपुर ओंकार नाथ राय, अनिल राय, सुरेन्द्र यादव सदस्य जिला पंचायत,लल्लन पाण्डेय, शैलेन्द्र राय, डा रामानन्द तिवारी, डा शैलेन्द्र तिवारी, डा दिनेश चन्द्र राय, उमेश चन्द्र राय, राकेश पाण्डेय समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर
सड़क हादसे में सपा नेता की मौत पर हुई शोकसभा
