चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के अलिनगर थाना क्षेत्र से जहा आज आलू मिल के समीप बीती देर रात्रि करीब 12.30 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पंचनामें के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय स्थित पीएम हाउस भेज दिया है। शव की जामा तलाशी के दौरान मिले आईडी के आधार पर उसकी शिनाख्त सोनभद्र निवासी नजमातुलल्लाह खान उर्फ सोनू पुत्र नायमतुल्लाह खान बताया गया है पहचान होने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।जानकारी के मुताबिक उक्त युवक अपनी बाइक संख्या UP 64 AJ 4238 से सोनभद्र जिला के राबर्ट्सगंज का बताया जा रहा है जो कि 7:30 बजे घर से अपने ससुराल अलिनगर सरेसर के पास नाशिर पुर पत्तन जा रहा था जिसकी अलीनगर थाना स्थित आलू मिल के समीप ट्रक के चक्कर मे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई
रंधा सिंह चन्दौली