जौनपुर – शाहगंज कोतवाली के मजडीहा में सड़क हादसे के बाद उन छात्रों के प्राण पखेरू जरूर उड़ गये। लेकिन घटना के बाद मौके पर पहुंचे शाहगंज सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीनों छात्रों को अपने खुद के वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही है वहीं मजडीहा के गांव के लोगों ने हादसे के बाद दूर-दूर तक कोई मदद न करने की वजह से उनका मानवीय चेहरा दुनिया के सामने आगया!अगर घटना के बाद कोई भी राहगीर मदद करता तो शायद उनकी जान भले बच न पाती लेकिन हादसे का अंजाम देने वाले ट्रक का क्लू जरूर मिल जाता।जिस से दोषियों को कानून के पकड़ में लाने के लिए सहायक होता। कादीपुर के किसी महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे लेकिन सुबह तड़के मजडीहा के पास किसी बड़े वाहन ने टककर दे दी जिससे उनकी मौत हो गई काफी देर तक सड़क पर मृत पड़े रहे उधर खेतासराय में भरत मिलाप देख कर वापस लौट रहे उप जिला अधिकारी शाहगंज राजेश कुमार वर्मा और सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव तीन छात्रों को सड़क पर पड़ा देखा। दोनों अधिकारियों ने तुरन्त अस्पताल पहुँचाया।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसा के बाद जहां मृत छात्रों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं एक साथ तीन दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त है कोतवाली से लेकर के पोस्टमार्टम हाउस तक परिजनों के करुण क्रंदन से सभी की आंखें नम थी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी