बरेली। सड़क हादसे में घायल हुए अज्ञात युवक की उपचार के दौरान वुधवार की देर रात अस्पताल में मौत हो गई। पूरी रात घर न पहुंचने पर परिजन उसको तलाश करते रहे। परिजन गुरुवार की सुबह थाना इज्जतनगर पहुंच गए। जहां पुलिस ने बुधवार की रात में एक युवक को एक्सीडेंट के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना दी थी। जिला अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो चुकी है। परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी में शव की शिनाख्त की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जहानाबाद के रहने वाले रामचंद्र पुत्र गोविंद चंद्र कुछ समय से इज्जतनगर के बैरियर टू के पास खजुरिया गांव में रह रहा था। गोविंद लकड़ी बेचने का काम करता था। बुधवार की शाम वह अपने घर वापस जा रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बैरियर टू के पास उसको टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर युवक पूरी रात घर न पहुंचने पर परिजन उसे तलाश करते रहे। गुरुवार की सुबह थाने पहुंचने पर परिजनों को पुलिस ने एक एक्सीडेंट में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना दी। जिसके बाद मृतक के बेटे आयुष ने मोर्चरी में मृतक को पिता गोविंद के रूप में शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव