राजस्थान-सादड़ी| सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा यातायात नियमों की पालना की शपथ ली।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी मनीषा ओझा कविता कंवर सुशीला सोनी व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा विषयक भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सड़क दुघर्टना के कारण, रोकथाम के उपाय व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्टाफ व बालिकाओं ने यातायात नियमों की पालना की शपथ ली। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर शकुंतला जैन रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल वीरम राम चौधरी रमेश कुमार वछेटा नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार पुरोषतम प्रेम सुख बीएड प्रशिक्षु यशोदा व हेमलता समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यालय में कल विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया था जिसमें थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी थी।
—— दिनेश लूणिया सादड़ी