बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज जा रहे बाइक सवार ने रोड पार कर रहे व्यक्ति के टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला और रोड पार कर रहे व्यक्ति घायल हो गए। एक दूसरे की गलती बताकर दोनो में हाथापाई भी हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो को थाना ले गयी। जहां से घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव नौगवां निवासी अंकित अपनी मां सूरजमुखी के साथ बाइक से फतेहगंज पश्चिमी कस्बा से अपने गांव लौट रहा था। जब वह टोल से आगे एक मेडिकल कालेज के सामने पहुंचा तो दवा लेकर रोड पार कर रहे थाना शाही के गांव सुकली निवासी रामचंद्र से टकरा गया।बाइक गिरने से रामचंद्र के साथ साथ उसकी मां सूरजमुखी भी घायल हो गयी।एक दूसरे की गलती बताकर अंकित और रामचंद्र मे हाथापाई हो गयी। किसी की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस दोनो को थाना ले गयी। जहां से दरोगा ने दोनो की बात सुनकर घायलों को इलाज के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव