सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

मीरगंज, बरेली। दवा लेकर आई अधेड़ महिला हाइवे पर सड़क पार कर रही थी तभी रामपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी हादसे मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही महिला के परिवार मे कोहराम मच गया। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिमरिया के मजरा रम्पुरा जाटान निवासी 55 वर्षीय महिला काजल देवी पत्नी सोहन लाल उर्फ सोनपाल गुरूवार की सुबह रामपुर के मिलक कस्बा मे किसी चिकित्सक से अपने पैर मे हो रहे दर्द की दवा लेने हेतु गई थी। दोपहर बाद महिला मिलक से किसी सवारी वाहन से मीरगंज कस्बे मे ओवरब्रिज के आगे उतरी और हाइवे क्रास कर रही थी तभी रामपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार रोडबेज बस ने महिला को टक्कर मारते हुए खदेड़ दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। एम्बुलेंस से सीएचसी मीरगंज भिजवा दिया। सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। लेकिन महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला के शव को पीएम हेतु भेज दिया। महिला ने अपने पीछे एक विवाहित और 03 अविवाहित पुत्र और 4 विवाहित पुत्रियां छोड़ गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *