सड़क पर शराब पीना पड़ा महंगा, पुलिस ने 330 लोगों को किया गिरफ्तार, 61 वाहन सीज

बरेली। महाकुंभ के शुभारंभ से पहले जनपद बरेली मे पुलिस ने रात भर वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया। हाईवे से लेकर शहर और जिले के मुख्य मार्गों तक हर तरफ पुलिस का नाका था। पार्कों और चौराहों तक पुलिस की जांच से जिले मे खलबली मची रही। पुलिस की इस सख्ती और सक्रियता को लेकर कई तरह की कयासबाजी भी की जाती रही। इस बीच बरेली पुलिस ने गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों की कारें सीज कर दी। जो लोग सार्वजनिक स्थलों को मयखाना बना रहे थे। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 811 वाहनों का चालान और 61 वाहनों को भी सीज किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शनिवार शाम पांच से आठ बजे और रात दस से 12 बजे तक एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र के निर्देशन मे पूरे जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। सीओ से लेकर थाना प्रभारी व सभी चौकी इंचार्जों ने कुल 3795 वाहनों को चेक किया। इनमें से शराब पीकर चलाए जा रहे 811 वाहनों का चालान किया गया और 61 वाहनों को सीज किया गया। इनमें से 1108 चार पहिया वाहन चेक किए और उनमें बैठकर शराब पीने पर 55 का चालान व पांच सीज किए गए। इस दौरान बहेड़ी में सर्वाधिक 189 के चालान व सात सीज, बारादरी में 91 के चालान व चार सीज, भोजीपुरा में 81 चालान और कोतवाली में 60 चालान व सात वाहन सीज किए गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *