बिजनौर-बिजनौर के शेरकोट के ग्राम हरेवली नागर पुर खड़क सेन में बिजली का तार टूटने से एक बहुत ही बड़ा हादसा होने से टला। बताया गया है कि नागर पुर खड़क सेन में 11000 की लाइन गांव के बीचो-बीच से गुजर रही है और आज अचानक शाम 5:00 बजे नागर पुर खड़क सेन में गांव के बीच बीच रोड पर बहुत सारे बच्चे खेल रहे थे के अचानक 11000 की लाइन टूट गई और सभी बच्चे जो खेल रहे थे वह बच गए एक बड़ा हादसा होने से टला बताया गया है कि जहां पर लाइन गिरी वहां के आसपास की जगह पर आग लग गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया सभी लोगों ने विद्युत विभाग को खबर कर दी है।
– बिजनौर से दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम
सड़क पर खेल रहे थे बच्चे गिरी 11 हजार की लाइन:बड़ा हादसा टला
