सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कारें भिड़ीं, आठ घायल

आंवला, बरेली। बदायूं रोड पर बिशारतगंज क्षेत्र मे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पूरे दिन ट्रक सड़क पर पड़ा रहा लेकिन पुलिस ने हटवाने की जहमत नहीं उठाई और शाम को दो अन्य कार उससे टकरा गईं, जिससे आठ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर ट्रक हटवाया। बदायूं रोड पर अखा मोड़ के पास वाहनपुर गांव बिशारतगंज और भमोरा थाने की सीमा है। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे यहां बिशारतगंज क्षेत्र मे एक ट्रक पलट गया। इससे सड़क की एक लेन पूरी तरह अवरुद्ध हो गई, मगर बिशारतगंज पुलिस ने हटवाया नही। पूरे दिन यातायात एक ही लेन से गुजरता रहा। शाम करीब छह बजे दो कार सड़क पर पड़े इस ट्रक से टकरा गई। इससे एक कार मे सवार डॉ. जीशान, डॉ. तनवीर, अनिरुद्ध, शिवकुमार व डॉ. सनी और दूसरी कार मे सवार अर्सलान अहमद, पारस व आमिर घायल हो गए। मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के चलते मौके पर लंबा जाम भी लगा, जिसे भमोरा पुलिस ने ट्रक व दोनों कारों को सड़क से हटवाकर खुलवा दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *