बरेली। बुधवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे विकास कार्यों तथा निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि राज्य भू जल संरक्षण मिशन में जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें सम्बंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए। उन्होंने अभियंता निर्माण निगम को निर्देश दिए कि प्रांतीय खंड द्वारा 26 सड़कों में से केवल 15 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष सड़कों के कार्य को समयान्तर्गत में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अन्तर्गत शेष लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कुल 33 क्रियाशील गौशालाएं है। जिनमें 8236 गाय आश्रित हैं। जनपद में लम्पी स्किन रोग से 5 गायें संक्रमित हैं जिन्हें अन्य गायों से अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में 15,000 वैक्सीन शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें से 8700 गौवंशों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अभी तक जिन गायों की जियो टैगिंग नहीं हो पाई है उसे शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराई जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गायों तथा भैसों में गलघोटू, खुर पका, मुंह पका की भी वैक्सीन अधिक से अधिक लगाई जाए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अधिक से अधिक किया जाए। ईओ डूडा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 3500 का लक्ष्य के सापेक्ष 1295 लोगों को आवास मिल चुका है जिस पर उन्होंने शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ललित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतराम वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनेरगा गंगाराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।।
बरेली से कपिल यादव