सम्भल- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बदायूं जिले के उसावा क्षेत्र के नवीगंज के पास एक भीषण सड़क हादसे मैं 4 स्कूली बच्चे समेत 5 लोगो की दर्दनाक हादसे मै मृत लोगो के आत्मा की शांति के लिए भगत सिंह चौक पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।और 15 से अधिक घायल बच्चो के लिए स्वास्थ्य सुधार के लिए ईश्वर से कामना की गई ।इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शगुन ठाकुर ने कहा कि माता पिता को निरन्तर वाहन के ड्राइवर की जांच पड़ताल करती रहनी चाइए जिससे ऐसा हादसा भविष्य मैं न हो सकेतत्पश्चात नगर मंत्री अखिलेष श्री वास्तव ने कहा कि विद्यालय को डगा मार वाहनों का पूर्णतया प्रतिबंध करना चाहिए और पूर्णता प्रशिक्षित वाहन चालकों को ही विद्यालयों में नियुक्त करना चाहिए।इस दौरान विभाग संयोजक आकाश कुमार , जिला प्रमुख डॉक्टर डीके अग्निहोत्री ,विवेक त्रिपाठी, मयंक वार्ष्णेय,जॉनसन गुप्ता, दिनेश मौर्य, सतेंद्र, सुबेक कुमार , भुवनेश कुमार,आदि मौजूद रहे।