सड़क चौड़ीकरण से पहले 12 दुकानों पर लगाए लाल निशान

बरेली। शहर मे मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्यर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत कोहाड़ापीर से धर्मकांटा चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण की तैयारी तेज हो गई है। नगर निगम की टीम ने इसमें वाधक वने सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमणों की पहचान कर लाल निशान लगा दिए हैं। करीव एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 50 से अधिक दुकानों में 12 दुकानें इस कार्रवाई की जद में आई हैं। इससे दुकानदारों में हलचल मची हुई है। अवैध अतिक्रमण की जद में मुख्य रूप से टायर और हार्डवेयर की दुकाने, सैनिटरी स्टोर और कुछ अन्य छोटी दुकानें शामिल है। इसके अलावा, पेट्रोल पंप के पास एक धर्मस्थल पर भी लाल निशान लगाया गया है। निशान लगाने के दौरान यह देखा गया कि कही पर डेढ़ मीटर तो कहीं ढाई मीटर तक का हिस्सा सड़क तक अतिक्रमित किया था। अव व्यापारी नगर निगम के लाल निशान लगाए जाने के बाद चिंतित हैं और प्रतिष्ठानों और रोजमर्रा की कमाई को लेकर असमंजस मे है। उनका कहना है कि सड़क चौड़ीकरण जरूरी है, लेकिन इस प्रक्रिया में उनके व्यवसाय पर गंभीर असर पड़ सकता है। इधर, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि मानक के अनुसार दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। शीघ्र ही नोटिस चस्पा करने के बाद व्यापारियों को एक निर्धारित समय दिया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण हटाते हुए सड़क चौड़ीकरण कार्य को शुरू किया जाएगा। कहा कि किसी भी व्यापारी को परेशान नही किया जाए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण ट्रैफिक की समस्या कम होगी, मगर निगम को व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखना होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *