शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खराब खड़े ट्रक में पीछे से बोलेरो टकरा गई। उसके बाद दूसरे ट्रक ने भी बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बोलोरो सवार 6 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बाईपास चौराहा ओवरब्रिज की है। यहां सोमवार देर रात नेशनल हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से एक बोलेरो अनियंत्रित होकर टकरा गई। उसके बाद तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन बोलोरो का ड्राइवर एक घंटे तक बोलोरो मे फंसा रहा। यहां हालत गंभीर होने पर सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बोलेरो सवार सहारनपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा