सड़क की बिगड़ी हालत पर ताबड़तोड़ में कराया जा रहा पैचवर्क

शाजापुर. शहर के कमरदीपुरा क्षेत्र से बोहरा समाज के पवित्र स्थल मजार-ए-युसूफी और मुस्लिम समाज के ईदगाह जाने वाले मार्ग की हालत लंबे समय से खराब हो रही थी। ऐसे में नगर पालिका ने यहां पर टेंडर जारी करके सीसी रोड का निर्माण कराया, लेकिन रोड की गुणवत्ता इतनी बदतर रही कि निर्माण के दो माह के अंदर ही रोड खराब होकर जगह-जगह से उखड़ गया। ऐसे में खराब सड़क को लेकर कहीं रोष न पैदा हो जाए, इसके चलते निर्माण ठेकेदार ने रविवार को सड़क पर ताबड़तोड़ पैचवर्क कराकर अपनी कारस्तानी छुपाने का प्रयास किया। हालांकि सड़क की गुणवत्ता को लेकर मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों ने आक्रोष व्यक्त किया है।
कसेरा बाजार से तालाब की पाल होते हुए बोहरा समाजजन अपने सबसे पवित्र स्थल और मुस्लिम समाजजन ईदगाह पर जाते है। इसके साथ ही ये मार्ग शहर को ग्राम गिरवर, पतोली से लेकर दुपाड़ा रोड को भी जोड़ता है।

गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *