बरेली। सड़क चौड़ीकरण के लिए खुदाई करने के दौरान पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप लाइन फटने से ठेकेदार और दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को समझा कर मामला रफा-दफा करा दिया। आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर भर की तमाम सड़कों पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है इसके तहत बुधवार की सुबह जंक्शन रेलवे स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया छोड़कर ठेकेदार के लोगों ने जेसीबी मशीन लगाकर सड़क की खुदाई शुरू कर दी। मशीन से खुदाई होते ही सड़क किनारे बनी दुकानों में पानी आपूर्ति के लिए डाली गई पाइप लाइन व सीवर के पाइप टूट गए। जिस पर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने ठेकेदार को पाइपलाइन ठीक कराने को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। वहीं ठेकेदार द्वारा दुकानदारों के पाइप लाइन दुरुस्त कराने के लिए कहा है।।
बरेली से कपिल यादव