बरेली। बुधवार को नगर निगम टीम के अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व मे सड़क किनारे से निर्माण सामग्री को हटाने की कार्रवाई की। ऐसी निर्माण सामग्री को जब्त किया गया। जिससे हादसे का खतरा बना हुआ था। रोड किनारे निर्माण सामग्री का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई जैसे ही हुई कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान नगर निगम टीम के साथ नोकझोंक भी हुई। शहर मे ऐसी बहुत सी सड़के हैं, जिनके किनारे रेता, बजरी और ईट आदि का कारोबार होता है। इन पर दोपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर बुधवार को जयपाल सिंह पटेल और प्रवर्तन दल की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर निर्माण सामग्री को हटाने, उनको जब्त करने की कार्रवाई की। यह अभियान कर्मचारी नगर रोड से मिनी बाईपास तिराहे तक चलाया गया। प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि अभियान के तहत दो डंपर रेता, बजारी, तीन ट्रॉली गिट्टी और अन्य निर्माण सामग्री को जब्त किया गया। है। रोड किनारे निर्माण सामग्री दोबारा फैलाई गई तो मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव