•स्कार्पियो चालक मुखिया निकाला
बिहार/मझौलिया-गोपालगंज से संत उमाउमाकांत तिवारी जी महराज का पावन सत्संग सुनकर घर वापस लौट रहे सत्संगी महेंद्र पडीत की मौत स्कार्पियो की ठोकर से हो गई बताया जाता है कि टेम्पू का तेल समाप्त होने पर टेम्पू चालक राधेश्याम टेम्पू को सड़क से काफी दूर खडा कर दिया तथा रात्रि मे तेल की ब्यस्त करने लगा इस दौरान चालक तथा एक अन्य व्यक्ति टेम्पू के ऊपर चढ़ गये तथा सत्संगी महेंद्र पडीत टेम्पू के अन्दर आराम करने लगे इसी दौरान तेज गति आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो BR05PA7130 ने ठोकर मार दिया टेम्पू की छत पर बैठे चालक राधेश्याम व अन्य काफी दूर जा गिरे तथा घायल हो गये वही महेंद्र पडीत बुरी तरह से जख्मी हो गये बताया जाता है कि स्कार्पियो चालक नशे मे था उसकी पहचान कन्हैया शर्मा वल्द रविन्द्र शर्मा साकिन नरिअरवा थाना तुरकौलिया जिला पूर्वी चम्पारण का है कन्हैया शर्मा बेलवा राय टोला पंचायत का मुखिया बताया जाताहै गंभीर स्थिति मे सत्संगी को मझौलिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा ङा ओमप्रकाश ने बेतिया रेफर कर दिया स्थिति अत्यंत नाजूक देख बेतिया के भी चचिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई जब शव उसके गांव गुरचुरवा पहुचा तो चीख पुकार लग गई परिजनो की चित्कार से समस्त आलम शोकाकुल सो गया टेम्पू चालक राधेश्याम का ईलाज भी मझौलिया अस्पताल मे हो रहा है
वही एक दस वर्षिय बालक तथा दो वर्षिय बालिका का ईलाज ताज हांस्पीटल जगदीश पर मे जरी है जहा के चिकित्सक ङा इफ्तखार ने खतरे से बाहर बताया वही मामूली रूप से घायल कन्हैया शर्मा का इलाज भी इसी हास्पीटल मे हो रहा है इधर जगदीशपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने चौकीदार के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया है मृतक के पुत्र राकेश पंडित ने जगदीशपुर थाना मे एक आवेदन देकर अपने पिता के मौत का जिम्मेवार स्कार्पियो चालक कन्हैया शर्मा को ठहरा है उसका कहना है कि स्कार्पियो चालक नशे मे था तथा उसकी गाड़ी मे शराब की बोतल थी मृतक के पुत्र के आवेदन देने के बाद थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने शव को पोस्टमाटम कराने का आदेश दिया पोस्टमार्टम गुरुवार को हुआ
सत्संगी की अन्तेष्ठी मे उमडी
सत्संगी महेंद्र पडीत की अन्तेष्ठी भी लोगो का हुजूम उमड पडा हजारो नर नारायो नमस्ते आयोजन से अंतिम बिदाई दी दाह संस्कार मे रामजी शर्मा ध्रुव प्रसाद सुरेन्द्र दावे कृष्णा शर्मा शम्भू शर्मा अदया भगत आदि सारा वातावरण शोक मे डूबा हुआ था।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट