बरेली। सड़कों पर संकेतक और रोशनी की व्यवस्था खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। संकेतक और रोशनी की कमी को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार माना। डीएम ने सड़कों पर संकेतक और खराब लाइटों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्ट्रक्चरल कमी की वजह से दुर्घटना होने पर सड़क बनाने वाले विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने सड़कों पर कोहरे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बुधवार को मीटिंग की। डीएम ने कहा कि कोहरे से दुर्घटना घटित हो रही हैं। सड़कों पर पर्याप्त संकेतक नही लगाए गए हैं। कई सड़कों पर रोशनी के इंतजाम ठीक नहीं हैं। जो दुर्घटना के कारण बन रहे हैं। इन्हें तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी सड़कों के जरूरी स्थलों पर संकेतक लगाने को कहा। रोड के दोनों ओर सफेद पट्टी बनाने का काम तुरंत पूरा करने को कहा। डिवाइडर के अवैध कटों को बंद करने के निर्देश भी दिए। ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा। आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए। ब्लैक स्पॉट पर स्ट्रक्चरल कमी के वजह से दुर्घटना होने की स्थिति में संबंधित विभाग-एजेंसी के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही। स्कूल वाहनों के आवश्यक सुरक्षा मानक पूर्ण कराने को कहा। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने को कहा। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ओवरलोडिंग करने वालों को चेतावनी देने के निर्देश दिए। सुधार न होने पर जुर्माना लगाने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव