बरेली। शहर के प्रमुख सड़कों पर बड़ी संख्या में अस्पताल संचालित हो रहे हैं, लेकिन इन अस्पतालों में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था ढूंढ़ने से भी नही मिलती अस्पतालों के बाहर सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े होते हैं जो एंबुलेंस और अन्य गंभीर मरीजों की राह में भी अचड़न बनते हैं। कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने बुधवार को मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की कमिश्नरी सभागार में बैठक लेते हुए अस्पतालों के बाहर नो पार्किंग जोन बनाने और अस्पतालों के बाहर सड़कों पर खडे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दरअसल, शहर की तमाम सड़कों पर अस्पताल तो संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनके बाहर अतिक्रमण व्याप्त होने से आए दिन एंबुलेंस फंस रही हैं वहीं भीषण जाम की स्थिति बन रही है। इसको लेकर गुरुवार को श्यामगंज से सैटेलाइट आने वाले मार्ग, विकास भवन मार्ग, रामपुर गार्डन और चौकी चौराहा रोड पर बने अस्पतालों के बाहर की पड़ताल की तो बड़ी संख्या में वाहन अस्पतालों के बाहर बेरतरतीब ढंग से खड़े मिले। वही अतिक्रमण भी व्याप्त नजर आया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि बैठक मे मिले आदेश के अनुपालन मे प्रवर्तन टीमों को अस्पतालों के बाहर निरंतर अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं वहीं इसकी निगरानी के लिए एक अधिकारी को भी नामित किया गया है, मरीजों के साथ ही आम जन को भी सहूलियत मिल सके। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि बैठक में मिले निर्देश पर जिले के सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर पार्किंग की स्थिति की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है। वहीं रिपोर्ट के आधार पर स्थलीय निरीक्षण कर सत्यता की भी जांच कराई जाएगी। अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
