बरेली। जनपद मे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में बरेली एसएसपी न तो सड़क पर चल रहे हैं और न ही किसी गाड़ी पर। बल्कि वह सड़कों पर घोड़ा दौड़ाते नजर आ आए। एसएसपी के पीछे-पीछे अन्य पुलिसकर्मी भी चल रहे थे वह घोड़े पर थे। जबकि उनके आगे एक पुलिस की गाड़ी भी जाते दिखी। इस नजारे ने कुछ देर के लिए सभी को हैरान में जरूर डाला लेकिन बाद में लोगों को पूरा माजरा समझ आ गया। घोड़े पर बैठे एसएसपी और पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल आगामी त्योहार दशहरा, दीपावली आदि को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी मे बुधवार शाम पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने सिविल लाइंस से लेकर किला तक भीड़ वाले इलाके में गश्त की। इस दौरान एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पैदल गश्त कर सिविल लाइंस, नावल्टी चौराहा, जिला अस्पताल रोड, इंदिरा मार्केट आदि क्षेत्र के दुकानदारों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अपील की। अधिकारियों ने लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखें, अफवाह न फैलाएं और न ही फैलने दें। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस दौरान घोड़े पर गश्त कर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके पीछे अन्य पुलिसकर्मी भी घोड़े पर गश्त करते दिखे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।।
बरेली से कपिल यादव