सड़कों पर उतरी पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें, दो रूटों पर छह इलेक्ट्रिक बसों ने भरा फर्राटा

बरेली। स्मार्ट सिटी बरेली में पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर शहरवासियों में बेसब्री से हो रहा इंतजार समाप्त हो गया। शहरवासियों के सफर को सुगम बनाने के लिए बुधवार की सुबह सात बजे झुमका तिराहा से इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया गया था। आरएम आरके त्रिपाठी के नेतृत्व में दो रूटों पर छह बसें चलाई गई। आरएम ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसें रात 11 बजे तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि विभाग को अभी और 19 बसें मिलेंगी। जिन्हें अन्य रूटों पर चलाया जाएगा। पहली इलेक्ट्रिक बस झुमका तिराहा से चलकर सीबीगंज, मिनी बाईपास, बरेली सिटी स्टेशन, चौपला चौराहा, दामोदर स्वरूप पार्क, कचहरी होते हुए बरेली जंक्शन पहुंचेगी। बस इसी रूट से वापस होते हुए झुमका तिराहा जाएगी। दूसरी इलेक्ट्रिक बस मिनी बाईपास तिराहा से कर्मचारी नगर, इज्जतनगर स्टेशन, डेलापीर, सौ फुटा रोड, संजयनगर चौराहा,  सैटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, चौपुला होते हुए बरेली सिटी तक जाएगी। इलेक्ट्रिक बस इसी रूट से वापस होते हुए मिनी बाईपास तिराहा जाएगी। मंगलवार की दोपहर को आरएम के नेतृत्व में दोनों रूटों पर तीन बसों का ट्रायल किया गया था। ट्रायल के दौरान भी लोगों ने इलेक्ट्रिक बसों में सफर का लुत्फ उठाया था। 28 सीटर इलेक्ट्रिक बसें हाईटेक हैं। आपातकाल की स्थिति पैनिक बटन दबाते ही पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच जाएगी। इसके अलावा बस गेयरलैस है, सिर्फ एक्सीलेटर और ब्रेक सिस्टम से चलेगी। 45 मिनट में फूल चार्ज होने के बाद बस 120 किलोमीटर का सफर तय करेगी। पिछले कई दिनों से स्वाले नगर स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर काम चल रहा है। हालांकि, अभी चार्जिंग प्वाइंट नहीं बने हैं। बीते दिनों हुई बारिश की वजह से भी चार्जिंग स्टेशन का कार्य प्रभावित हुआ था। वहीं, पोर्टेबल मशीनों के माध्यम से बसों को चार्ज करने की व्यवस्था की गई है। उधर, चार जनवरी को बसों के संचालन का उद्घाटन हुआ था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *