पूंछ/ झांसी – कस्बा के बडेरा रोड मंडी के आगे से विवाह घर तक पूरी तरह से उखड़ गया है इसके साथ ही सड़कों पर कीचड़ युक्त लीग बनी हुई है जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार के साथ चार पहिया वाहनों को भी उक्त रोड से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बारिश के समय में ग्रामीण उक्त रोड से पैदल चल कर निकलने का तो सवाल ही नहीं बनता है बारिश में पूरी तरह से उखड़ा हुआ रोड राहगीरों समेत वहां पर निवास करने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है कई बार समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने के बाद भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेगा स्थानीय लोगों की माने तो काफी समय से करीब 400 मीटर सड़क की विभाग द्वारा कोई मरम्मत नहीं की गई जिसके कारण उतनी सड़क अपना अस्तित्व खो चुकी है लोगों ने अविलंव उक्त सड़क को ठीक कराए जाने की शासन से मांग की है इस दौरान मुख्य रूप से छत्रसाल सिंह लालू यादव दयाशंकर धीरेंद्र अमर साहू नीरज लक्षकार अशोक कक्का आदि रहे।
– दया शंकर साहू ,पूंछ/ झांसी