आजमगढ़ – थाना क्षेत्र के सईदवारा बाजार स्थित आजमगढ-वाराणसी मार्ग पर बुधवार को दिन में सडक पार करते समय बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा युवक बाल बाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के खैरपुर जगजीवन निवासी बंसता यादव 70 पुत्र पतिराम जो लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत हुए थे। बुधवार की शाम वह अपने पुत्र वीरेंद्र के साथ बाइक से सईदवारा बाजार से वापस घर लौट रहे थे कि ज्यो ही मुडे आजमगढ की ओर से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गये। बाइक चला रहा वीरेंद्र जहाँ दूर छटक गया वहीँ बंसता पहिए के नीचे आ गये और मौके पर कुचलने से उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चार पुत्र है। घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में कामयाब रहा। वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस इस मामले में कार्यवाई में जुट गई।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़