सडक सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों का होगा व्यापक प्रचार प्रसार

बाड़मेर /राजस्थान- जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा बुधवार को 32 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम तहत वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जिले में चलाया जाएगा जिसके तहत नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ जागरुकता का संदेश दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालना की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है तथा इनकी पालना कर हम अपने और अपने परिवार को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली हानि से सुरक्षित कर सकते है।

इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वाहन चलाते समय उपयुक्त दस्तावेज साथ रखने, वाहन को अधिक क्षमता से भार नही ढोने, यात्री गाड़ी को सीट क्षमता के अनुसार संचालित करने, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशे में वाहन नहीं चलाने तथा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की बात कही।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के तहत सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5000 रू की प्रोत्साहन राशि के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा व्यक्ति विशेष की जानकारी गोपनीय रखा जायेगा। प्रत्येक नागरिक को सड़क दुर्घटना के समय दुर्घटना ग्रसित व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचा कर अपने कर्तव्य को निभाने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी बाड़मेर समदर सिंह भाटी, जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, वगता राम चौधरी,भूरा राम प्रजापत, भगवान सिंह, जसराज
समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *