शाहजहाँपुर: सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) मनोज प्रसाद वर्मा ने बताया कि 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 30 अप्रैल तक के दूसरे दिन मंगलवार को खिरनी बाग चौराहे पर सड़क सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस बार के सड़क सुरक्षा सप्ताह का स्लोगन “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ है। उक्त अवसर पर गुरू नानक कन्या स्कूल के बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गयी। उक्त रैली में जनपद के स्काउट-गाइड व एन.सी.सी. के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। तथा स्कूली छात्रों के यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर यातायात जागरूकता से सम्बन्धित साहित्य (पम्फलेट) आदि का वितरण जनसामान्य में किया गया। तथा दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने हेतु व चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाने हेतु स्टीकर लगाये गये। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णाराज के प्रतिनिधि सुबोध मिश्रा,यात्री कर अधिकारी मो.आरिफ खान,सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) राम बचन द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी टिप्स भी दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सर्वेश कुमार दीक्षित, उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा,यातायात निरीक्षक बिपिन शुक्ला,परिवहन विभाग के समस्त अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा