वाराणसी/जंसा -जसा थाना के बरेमा गाँव के पास सोमवार को रात 9 बजे अपने ननिहाल जा रहा युवक बरेमा मंदिर के पास खडी पिकप में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौकेपर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत पटेल 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम पटेल निवारी बिरापट्टी थाना बड़ागाँव अपने ननिहाल जंसा थाना के सकरा गांव जा रहा था वह तेज रफ्तार वाइक पल्सर यूपी 65 बी वाई 4385 लेकर पिकप से टकरा गया।जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।घटना के बादचालक पिकप लेकर भाग निकला।मृत युवक बडा गांव के वीरापट्टी का निवासी बताया जाता है।वह अपने माता,पिता का एकलौता पुत्र था।माता और पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव कब्जे मे ले लिया है।युवक के पीछे उसका भैने भी वाइक से था।मृतक की शादी नवम्बर में होना तय था।फोटो
रिपोर्ट-एसके श्रीवास्तव विकास जंसा