सडकों पर पालीथीन जलाकर कर रहे हैं दूषित वातावरण

बिजनौर/शेरकोट- स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के मिशन को लग रहा पलीता शेरकोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान पर नगर तहसील वह जिलों में जहां एक तरफ जनरेटर द्वारा वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है वही दूसरी तरफ नगर वासियों द्वारा इस्तेमाल की गई प्लास्टिक पॉलिथीन को इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी जाती है जिससे वायु प्रदूषण की स्थिति पैदा हो जाती है और सांस लेने में परेशानी पैदा होती है यही बीमारी की मुख्य जड़ है नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तहसीलों ब्लॉक को जिलों में घरों में कार्यालयों में कारखानों में रखे जनरेटर वह बेकरी से निकलने वाले धुएं के साथ साथ नगर में दौड़ रहे टेंपो विक्रम कार छोटा हाथी दो पहिया वाहन दीप वायु प्रदूषण फैलाने की दौड़ में सबसे आगे हैं नगर में रहने वाले बच्चे बूढ़े और जवान वायु प्रदूषण से परेशान हैं परंतु संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान न देकर आंखें मूंदे बैठे हैं प्लास्टिक पॉलिथीन से जहां एक और वायु प्रदूषण बढ़ता है वहीं दूसरी तरफ नाली नाले भी अटे पड़े रहते हैं नालियों के भर जाने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैलता है जो कि गंदगी और बीमारी को बढ़ावा देता है नगर की जनता ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि वह वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्लास्टिक पॉलिथीन पर रोक लगायें।

-दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *