शाजापुर/मध्यप्रदेश- स्वच्छता अभियान के बाद नगर पालिका की शहरवासियों को सुगम आवागमन नहीं दे पाई है। कुछ दिनों पूर्व शहर की अंदरूनी सड़कों का सुधारीकरण करने के लिए अभियान तो चलाया गया था, लेकिन इस अभियान में शहर के एक हिस्से का मार्ग दुरूस्त किया गया। बाकी शहर में मार्ग पर बने गड्ढे लोगों को दर्द दे रहे हैं। ये गड्ढेनुमा सड़के बारिश में शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। हालांकि बारिश का हवाला देकर निर्माण फिलहाल बंद है। शहर की सड़कों के संधारण का कार्य बारिश पूर्वपूर्ण होना था, ताकि बरसात के दिनों में आमजन को परेशानी न हो।
शहर की सड़कों के संधारण के लिए टेंडर भी हो चुके हैं, लेकिन उसके कई दिनों तक काम नहीं हुआ। जिम्मेदारों का कहना था कि शहर की सड़कों का पूरा निर्माण किया जाना है, जिसके चलते फिलहाल गड्ढों को भरा जा रहा है। तब उम्मीद जागी थी कि अब शहर की अंदरूनी सड़कों के हालात बदलेंगे। इसके लिए काम भी शुरू हुआ, लेकिन महूपुरा से लेकर किला रोड तक गड्ढे भरकर मार्ग का निर्माण किया गया। लेकिन शहर के मीरकला बाजार, नईसड़क, हरायपुरा, सोमवारिया बाजार आदि क्षेत्रों में अब भी बड़े-बड़े गड्ढे नपा को मूहं चिड़ा रहे हैं। शहर की अन्य सड़कों का संधारण नहीं होने से राहगीर परेशान है।नतीजन बारिश के दिनों में गड्ढों से लबरेज सड़के शहरवासियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं और हादसों को न्यौता दे रही हैं।
सीएमओ ने रुकवाया था नियम विरुद्ध काम
जिस ठेकेदार को शहर की सड़कों के हालत सुधारने की जिम्मेदारी दी गई थी, वह इस काम को लापरवाहीपूर्वक अंजाम दे रहा था। इस मामले की शिकायत शहरवासियों ने नपा सीएमओ को की थी। इस पर उन्होंने तत्काल उस काम को रुकवाया था। लेकिन इसके बाद जिम्मेदारों ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया और इसके बाद से आज तक इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
शहर की सभी सड़कों का संधारण होना है। जल्द ही नईसड़क, सोमवरियां में मरम्मत कार्य किया जाएगा। बारिश के कारण कार्य रुका हुआ है।
– शाजापुर से सचिन चौहान