सच्चाई के आचरण से ही राष्ट्र का विकास संभव :श्रीनारायण त्रिपाठी

*भ्रष्टाचार मुक्त विकसित राष्ट्र के लिए एकजुट हो : बनवारी लाल शर्मा

बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में नरौरा परमाणु बिजली केंद्र के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के त्रैमासिक प्रशिक्षण एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निबंध, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने सभी को सतर्कता शपथ के द्वारा किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि रखा गया है जबकि गत वर्ष का थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे। वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी श्रीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि सच्चाई के आचरण से ही देश का विकास संभव है । सहायक सतर्कता अधिकारी राधे श्याम शर्मा ने अपने विचार प्रकट किये और कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक नुक्कड़ नाटक रिश्वत से सावधान प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम रूपेश कुमार, द्वितीय अफफ़ान, तृतीय मन्नान सीनियर वर्ग में प्रथम प्रिंस कुमार ,द्वितीय आरती, तृतीय विशाल, नारा लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम मोनिका ,द्वितीय नितिन कुमार, तृतीय विनायक सीनियर वर्ग में प्रथम पूजा, कुमारी द्वितीय सिमरन, तृतीय हिमांशु कुमार भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम लखन कुमार ,द्वितीय आरती, तृतीय विनीता सीनियर वर्ग में प्रथम उजैल, द्वितीय अंशु ,तृतीय प्रियंका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में संतोष कुमार पांडेय ,डॉ मंजू मिश्रा ,राजकुमार, प्रभात कुमार शर्मा ,धर्मराज मौर्य, सुभाष चंद्र पाठक ,पवन कुमार यादव ,डॉ रवि प्रकाश दुबे, पवन कुमार राघव, कृपाल सिंह, योगेश कुमार अग्रवाल रामकुमार, मानक चंद रहे । नरौरा परमाणु. बिजली केंद्र के विजय बंदूनी ,मनोज सैनी, मनोज शर्मा, मदन मोहन , खुशी राम, छवि त्रिपाठी, राजकुमार, चंद्रभान, जवाहरलाल,सरिला, जंग वीर, खेवेंद्र ,पप्पू का सराहनीय सहयोग रहा । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रोजेक्टर द्वारा बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ कर 70 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों , प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए ।संचालन वरिष्ठ शिक्षक अतर सिंह ने किया । प्रबंधक लता शर्मा , गौरव बाबा, वैभव बाबा ने कार्यक्रम में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *