आजमगढ़- सचिव लोक निर्माण विभाग उ.प्र. नोडल अधिकारी रंजन कुमार की अध्यक्षता में जमीन दसाॅव,अतरौलिया में खुली बैठक में चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से 108, 102 एम्बूलेंस सेवाओं तथा अतरौलिया 100 शैय्या बेड अस्पताल में डाक्टरों की उपस्थिति तथा दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अतरौलिया 100 शैय्या बेड अस्पताल में कमरा नं0 12 के डाक्टर द्वारा कुछ दवायें बाहर से लिखी जाती हैं। इस पर नोडल अधिकारी ने उक्त संबंधित डाक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टी देने के लिए सीएमओ को निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण आदि के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी बिचैलिये को पैसा न दें। शौचालय का पैसा कितने लोगों को चला गया है, शौचालय बने हैं कि नही व उनका प्रयोग किया जा रहा है कि नही, आदि के बारे में नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। नोडल अधिकारी द्वारा खुली बैठक में लाभार्थियों के नाम भी प्रधानमंत्री आवास योजना और पेंशन योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। खाद्यान्न वितरण के संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद राशन कम दिया जा रहा है। जिस पर नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को जाॅच करने के लिए निर्देश दिये तथा गलती पाये जाने पर आपूर्ति निरीक्षक को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि 24 नवम्बर 2019 को जमीन दसाॅव में दिनभर कैम्प लगाकर ग्रामीणों को राशन कार्ड, आवास, रास्ता से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कर लाभार्थियों को लाभ दिलायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीडी कृषि डाॅ0 आरके मौर्य, डीएसओ देवमणि मिश्रा, डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- राकेश वर्मा आजमगढ़