सख्ती: जनपद मे कल से नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलेगा

बरेली। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहनों के सुगम, सुचारू और सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वहीं, एक सितंबर से चलने वाले नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान पर जोर दिया। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को जिले में चिह्नित 45 ब्लैक स्पॉट पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सुधारात्मक कार्य शुरू कराते हुए मुख्य मार्गों पर डिवाइडर, सिग्नलिंग सिस्टम और सड़क चिन्हों को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। ब्लैक स्पॉट की सूची आगामी बैठक में एनएचएआई को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में खराब स्ट्रीट लाइट और प्रकाश व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, फ्लेक्स व अन्य प्रचार सामग्री लगाने का निर्णय लिया गया। डीएम ने कहा कि अंधेरे में हादसों की संभावना बढ़ जाती है इसलिए हर हालत में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जाए। तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस को मिलकर सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा। बैठक में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *