सऊदी अरब, अमेरिका और चाइना के पैसों पर जिंदा है पाकिस्तान

बरेली। पाकिस्तान मे न तो कोई सोच है और न कोई कानून है। यह देश सऊदी अरब, अमेरिका और चाइना के पैसों पर जिंदा रहता है। यह बातें बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में पीडीए पंचायत की समीक्षा बैठक करने आए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी ने मीडिया से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की नही बल्कि देश की जीत है। हर उस इंसान की जीत है, जो इंसानियत में भरोसा रखता है और जो आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाता है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब कश्मीर के मुसलमानों ने पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। पहलगाम के जवाब में पाकिस्तान सख्त पैगाम मिल चुका है और बता दिया गया है कि अब उसकी कायराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के विवादित बयान पर कहा कि अगर भाजपा की अच्छी सोच है तो मंत्री पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा मिलने की बात कहते हुए कहा कि सीजफायर एक दिन तो होना ही था। कोई अगर बात करना चाह रहा है तो हमें भी करना चाहिए। युद्ध किसी भी मुल्क के लिए अच्छा नहीं है, इससे दोनों देशों को नुकसान झेलना पड़ता है। जंग को बढ़ा सकते थे, मगर कोई फायदा नही था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *