संस्कृत ज्ञान परीक्षा के मेधावियों का हुआ सम्मान सम्मान समारोह के बाद किया पौधारोपण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – गायत्री शक्ति पीठ में मेधावी सम्मान समारोह कस्बे में स्थित अंजली बैंकट हॉल में आयोजित किया गया।जिसे शांति कुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित कराई गई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले व तहसील में स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवं रोजगार केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार मौजूद रहे।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि मां गायत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी आवश्यक है।संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से बच्चों को अपनी संस्कृति व संस्कारों के बारे में जानकारी मिलती है।विशिष्ट अतिथि मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा एक ऐसा माध्यम है।जो छात्र शिक्षक के बीच वैचारिक समन्वय स्थापित करा सकती है।अध्यक्षता कर रहे योगेंद्र गिरी ने कहा कि संस्कृतिक प्रदूषण के कारण बच्चे अपने संस्कार भूलते जा रहे हैं।गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी डीडी मिश्रा ने कहा कि बच्चों में नैतिकता जाग्रत करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार बराबर प्रयासरत है।उप जोन मेरठ अशोक सिंह ने बताया कि संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे देश में ब्रहद स्तर पर आयोजित की जाती है।जिसमें कक्षा पांच से स्नातक स्तर तक के छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं।
जोन प्रभारी बरेली राधेश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव में बच्चे अपने संस्कार भूलते जा रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान जिला व तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले शिवानी गंगवार,पंकज पाल,मोहमद शान, प्रगति सिंह,श्रेजल मौर्य,विकास गंगवार,सदर तहसील के कृष्णपाल,विशेष राठौर,विनय कटियार,काजल मौर्य,विशाल,नेहा माथुर,मीरगंज तहसील से शुभस्मिता,कुनाल माहेश्वरी,दीपक पाल,शिवम मौर्य,बहेड़ी से मधु कुमारी,सत्यप्रकाश ,नवाबगंज से विवेक कुमार,टिंकी आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर डीसीबी उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना,सुनील शर्मा,सुदीप सिंह,मीनाक्षी त्रिपाठी,सत्या सिंह,तुषेन्द्र यदुवंशी,रमन जायसवाल,राजीव मिश्रा,केसी शर्मा,जितेंद्र,मुनीश,सौरभ पाठक आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी संजीव शर्मा व राहुल यदुवंशी ने किया।कार्यक्रम में दिनेश पांडे ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक एक पौधारोपण किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *