बरेली
– संस्कार भारती बरेली के तत्वावधान में प्रभा सिनेमा के सामने स्थित रामानुज दयाल सरस्वती विद्या मंदिर में वर्ष 2022- 23 की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष को अध्यक्ष, उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट एवं रोहित राकेश को उपाध्यक्ष, कुलदीप वर्मा एडवोकेट को महामंत्री, उमेश अद्भुत को कोषाध्यक्ष, कमल कांत तिवारी को संयुक्त मंत्री, अमन पटेल को मीडिया प्रभारी एवं रंगोली प्रमुख किरण प्रजापति दिलवारी, संगीत प्रमुख नीलिमा रावत, साहित्य सचिव राशि पाराशरी एवं नाटक प्रमुख एस.के. कपूर को मनोनीत किया गया। मार्गदर्शक मंडल में डॉ. रंजन विशद, ऋषि कुमार शर्मा, आनंद गौतम, मोहन पांडे मनुज, पी. के. दीवाना व प्रदीप रावत रहेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय सह नाट्य प्रमुख पप्पू वर्मा ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप वर्मा एडवोकेट ने किया।