संस्कार भारती एवं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में गायन प्रतियोगिता व काव्य संध्या का हुआ आयोजन

बरेली-संस्कार भारती के तत्वावधान में दाऊ जी महाराज साहूकारा बरेली के मंदिर प्रांगण में भारत रत्न लता मंगेशकर के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में उनके द्वारा गाए गए सुप्रसिद्ध गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों…….” पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री साधना मिश्रा व मंदिर पीठाधीश अवधेश गोस्वामी जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती की संगीत उपाध्यक्ष नीलिमा रावत द्वारा किया गया। जजों के रूप में डॉ० रुचि शुक्ला, डॉ० आशा अग्रवाल, डॉ० निधि मिश्रा रहीं। प्रतियोगिता में बाल वर्ग से प्रथम स्थान आरोही रावत ने, द्वितीय स्थान पृथ्वी सिंह गंगवार ने व तृतीय स्थान हार्दिक ने प्राप्त किया, किशोर वर्ग से प्रथम स्थान श्रावनी सक्सेना ने, द्वितीय स्थान शिव शंकर ने व तृतीय स्थान कुमारी सीमा ने प्राप्त किया, युवा वर्ग से प्रथम स्थान दीक्षा माथुर ने, द्वितीय स्थान सरोज राठौर ने व तृतीय स्थान पूरन मौर्या ने प्राप्त किया, विशेष वर्ग से प्रथम स्थान रीता सक्सेना व द्वितीय स्थान धर्मेन्द्र गोस्वामी ने प्राप्त किया। इस मौके पर संस्कार भारती के अध्यक्ष हिमांशु श्रोतीय, महामंत्री कुलदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अद्भुत, मार्गदर्शक डॉ० रंजन विषद, मीडिया प्रभारी अमन पटेल और प्रदीप रावत, देवेन्द्र रावत उमेश गुप्ता, दीपक राणा, दीपक उपाध्याय, दीप किशोर शर्मा, सिद्धार्थ नेगी, अभय भटनागर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *