मीरजापुर-मामला चुनार थाना क्षेत्र के रुदौली घाट का है।वाराणसी से ये तीनो युवक पिकनिक मनाने के लिए आये थे ।ये तीनो व्यक्ति ककरमत्ता नार्थ कालोनी के सक्षम ओबेरॉय उम्र 18 वर्ष,अविनाश मौर्य 20 वर्ष,और हसन 18 वर्ष की गंगा में डूबने से सक्षम व अविनाश दोनो की मौत हो गयी । बताया जाता है कि ये तीनो लड़के गंगा घाट से लगभग एक किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल रेत में खड़ी करके गंगा तट पर चले गए और नहाने लगे और इनका तीसरा साथी हसन तैरने नही आने की वजह से गंगा तट पर बैठ गया और दो लड़के गंगा में स्नान करने लगे और गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे और डूबते वक्त बहुत शोर मचाये लेकिन संसाधनो की कमी की वजह से दोनों लड़को को नही बचाया जा सका और गंगा में डूबने से उनकी मौत हो गयी और बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढकर निकाला गया।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट