हमीरपुर – आज संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक भव्य कार्यक्रम/ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया तथा उद्बोधन को सुना गया।
जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने मौजूद सभी लोगों को संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया।
संविधान दिवस के मौके पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। इसे आज ही के दिन अंगीकृत किया गया था । कहा कि हमारा संविधान क्रांतिकारियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ओम महान विभूतियों की वर्षों की तपस्या का प्रतिफल है इसमे समय के अनुसार होने वाले परिवर्तनों को आत्मसात करने की प्रवृत्ति है जो किसी भी संविधान की जीवंतता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संविधान की उद्देशिका संविधान की आत्मा / मूल है ।जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जाने और उनको माने व उनका पालन करें । कहा कि जो जहां पर है वह अपने कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित करें तथा देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने में अपना सक्रिय सहयोग करें।इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , डीएफओ यूसी राय , डिप्टी कलेक्टर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ,जिला विकास अधिकारी विकास सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
संविधान दिवस समारोह का कलेक्ट्रेट में हुआ भव्य आयोजन
