बरेली। रोडवेज चालको की कमी से जूझ रहा है। बरेली परिक्षेत्र के चारों डिपो मे 250 से ज्यादा चालकों की कमी है। इस वजह से कई बार बसें वर्कशॉप से ही नहीं निकल पाती। बीते छह माह से संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है लेकिन अब तक कमी पूरी नही हुई है। जनवरी-फरवरी 2025 मे प्रयागराज मे महाकुंभ के लिए बरेली परिक्षेत्र की 430 बसों का आवंटन किया गया है। इन बसों के लिए 860 चालकों की जरूरत होगी। शेष बसों के लिए भी चालक चाहिए। ऐसे में रोडवेज अब चालक भर्ती मेलों का आयोजन करेगा। बरेली मे दो दिसंबर को इसका आयोजन होगा। रोडवेज के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक को मेले के आयोजन की जिम्मेदारी दी है। चार सदस्यों की कमेटी चालकों की भर्ती करेगी। कमेटी में क्षेत्रीय प्रबंधक को अध्यक्ष बनाया गया है। सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) को सदस्य बनाया गया है। भर्ती मेले में चयनित किए जाने वाले चालकों को स्थानीय स्तर पर सात दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उनका टेस्ट लेकर डिपो और बस का आवंटन कर दिया जाएगा। भर्ती मेलों का आयोजन बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो स्तर पर एक साथ किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव