संविदा कर्मियों ने संभागीय परिवहन विभाग में किया धरना प्रदर्शन

झूंसी/प्रयागराज। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रही क्रमिक भूख हड़ताल का आज 176 दिन रहा। कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि शाखा अध्यक्ष अंबकेश जायसवाल की अगुवाई में संभागीय परिवहन मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर सिटी बस के चालक व परिचालक में एक दिवसीय धरना दिया । जहां पर लगभग 350 कर्मचारी थे साथ ही साथ प्रयागराज नागरिक समाज ट्रेड यूनियन का भी समर्थन मिला नागरिक समाज की तरफ से भी सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे साथ ही साथ कर्मचारियों द्वारा परिवहन विभाग को ज्ञापन भी दिया गया और कहा कर्मचारी पिछले 6 माह से धरने पर बैठे हैं। सिटी बसों को फिटनेस नहीं दिया जा रहा है जिस कारण उन्होंने एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया बताया गया कि कर्मचारियों की रोजी-रोटी जा चुकी है बच्चों के एडमिशन नहीं हो पा रहा है कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है वही एक तरफ झूसी में धरना शांतिपूर्वक चल रहा है अधिकारी केवल आश्वासन ही दे रहे हैं। कर्मचारियों को जल्द ही समायोजन किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *