बरेली। बिजली विभाग के छंटनी के आदेश के तहत काम से निकालने के विरोध में संविदा कर्मचारी 72 घंटे के कार्य बहिष्कार पर चले गए है। कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह 10 बजे से सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिले के 157 संविदा कर्मचारियों को काम से निकाले जाने के विरोध में एक हजार संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की छंटनी के विरोध के साथ 18 हजार न्यूनतम वेतन की मांग, निजीकरण और फेस अटेंडेंस का विरोध संविदा कर्मचारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 9 हजार का वेतन पाने वाले संविदा कर्मचारियों पर जबरन फेस अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। 55 साल की उम्र का हवाला देकर बिना वेतन दिए ही कर्मचारियों को काम से हटा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वह कार्य बहिष्कार का समय पूरा होने के बाद बड़ा आंदोलन करेंगे। मंगलवार को पूरा दिन विरोध प्रदर्शन करने के बाद भी किसी अधिकारी ने कर्मचारियों से वार्ता नहीं की। कार्य बहिष्कार के दौरान विरोध सभा में तसलीम खान, राहुल शमी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश सिंह, आसिफ अली भुवनेश गंगवार, रूम सिंह, कपिल मिश्रा, इमरान राजीव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव